बानसूर ।स्मार्ट हलचल/स्थानीय विधायक देवी सिंह शेखावत ने सोमवार को विधानसभा में नियम 295 के तहत बिजली लाइनों का मामला उठाया। उन्होंने कहा कि बानसूर और नारायणपुर उपखंड के आबादी क्षेत्रों में विद्युत की हाईटेंशन लाइनें जा रही हैं। इससे स्थानीय लोगों को भय में जीवन बिताना पड़ रहा है। बानसूर की किसान कॉलोनी से 33 केवी और 11 केवी की लाइनें गुजर रही हैं। भूपसेडा ग्राम पंचायत में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के पीछे भी हाईटेंशन लाइनें हैं। यह स्कूली बच्चों और ग्रामीणों के लिए खतरा है। इस समस्या के समाधान के लिए विधायक ने देवी माता मंदिर के पास 33 केवी का सबस्टेशन स्थापित करने की मांग की है। नारायणपुर में पुरुषोत्तम महाराज के मंदिर के पीछे बसे आबादी क्षेत्र में भी हाईटेंशन लाइनें हैं। विधायक ने ग्राम ज्ञानपुरा में 33 केवी का ग्रिड बनाने का प्रस्ताव रखा है। उनका कहना है कि छोटे फीडर बनने से लंबे फीडरों के फॉल्ट की समस्या से छुटकारा मिलेगा। साथ ही आबादी क्षेत्र से गुजरने वाली विद्युत लाइनों की समस्या भी हल होगी।वही विधायक ने प्रश्न काल के दौरान विधानसभा में लंबित कृषि कनेक्शनों को लेकर जानकारी मांगी। जिस पर ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर ने बताया कि बानसूर विधानसभा में 410 कृषि कनेक्शन लम्बित हैं। जिनको जून माह तक करवा दिया जाएगा और 102 विवादित कनेक्शनों को भी विवाद से मुक्त कर के जल्दी ही करवा दिया जाएगा। इस दौरान विधायक ने कहा कि फसल कटने के बाद खाली खेत होने पर इन बिजली कनेक्शनों को शीघ्र करवाया जाए जिससे आने वाली फसल में किसानों को राहत मिले।