Homeभीलवाड़ाविधायक सर्वे के मुताबिक जिले से नं 1 पर रहे,जहाजपुर विधायक

विधायक सर्वे के मुताबिक जिले से नं 1 पर रहे,जहाजपुर विधायक

कार्यकर्ताओं ने बताया विधायक मीणा कार्यकर्ता सहित क्षेत्र की जनता के काम के लिए हर संभव प्रयास करते हैं,

स्मार्ट हलचल,गजानंद जोशी

पंडेर,क्षेत्र राजस्थान में सभी विधायकों का डिटेल रिपोर्ट कार्ड सर्वे हुआ इसके अनुसार भीलवाड़ा जिले से जहाजपुर कोटडी विधायक गोपीचंद मीणा का रिपोर्ट कार्ड जिले में नंबर वन पर रहा सर्वे के अनुसार क्षेत्रीय विधायक संबंधित लोगों से10 सवाल पूछे गए थे इनमें कुछ सवाल इस प्रकार है,क्या विधायक से मिलना आसान है,वह गंभीरता से लोगों की समस्या सुनते हैं,क्या भरोसा है कि व्यक्तिगत समस्या हल करवाएंगे,क्या विधायक क्षेत्र का दौरा करते हैं,क्या चुनाव के दौरान किए गए वादे पूरे हुए,आपके विधायक पार्टी नहीं बदलेंगे,क्या आपके विधायक लोगों के लिए सड़क पर उतरते हैं,आप मौजूदा विधायक को अगले चुनाव में वोट देंगे,वापस बुलाने का अधिकार हो तो मौजूदा विधायक को रखना चाहेंगे,आदि सवाल पूछे गए थे जिनमें सभी सवालों के जवाब स्थानीय विधायक गोपीचंद मीणा के समर्थन में आए और 100 में से 60 परसेंट वोट मिले इस दौरान जहाजपुर कोटडी विधायक गोपीचंद मीणा को जिले में नंबर वन की श्रेणी का स्थान मिला इस दौरान विधायक समर्थक एवं भाजपा कार्यकर्ताओं में खुशी का माहौल देखा गया।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES