(बिन्टू कुमार)
नारायणपुर |स्मार्ट हलचल|नगरपालिका क्षेत्र के ज्ञानपुरा स्थित श्मशान भूमि में 15 लाख रुपए की लागत से चल रहे निर्माणाधीन विकास कार्य का गुरुवार को विधायक देवीसिंह शेखावत ने निरीक्षण किया। उन्होंने मौके पर पहुंचकर कार्यों को बारीकी से देखा और अधिकारियों से प्रगति की विस्तृत जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान विधायक शेखावत ने सौंदर्यीकरण, बाउंड्री वॉल, बैठने की व्यवस्था, पेयजल सुविधा सहित सभी विकास कार्यों का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि श्मशान भूमि जैसी महत्वपूर्ण सार्वजनिक जगहों पर मूलभूत सुविधाओं का उपलब्ध होना बेहद जरूरी है, ताकि अंतिम संस्कार के लिए आने वाले लोगों को किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े। उन्होंने अधिकारियों को निर्माण कार्यों में गुणवत्ता सुनिश्चित करने और इन्हें निर्धारित समय सीमा में पूरा करवाने के निर्देश दिए। इसी दौरान उन्होंने क्षेत्र में गंदे पानी की निकासी से संबंधित समस्याओं को भी गंभीरता से लेते हुए ज्ञानपुरा और आसपास के इलाकों में जलभराव की स्थिति पर चिंता व्यक्त की। विधायक शेखावत ने नगरपालिका अधिकारियों को प्रभावी ड्रेनेज सिस्टम विकसित करने, नालों की नियमित सफाई करने और जल निकासी मार्गों को दुरुस्त रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी विकास कार्यों की नियमित मॉनिटरिंग की जाए और जनहित से जुड़े प्रोजेक्ट्स में तेजी लाई जाए। क्षेत्र का समग्र विकास उनकी प्राथमिकता है और सरकार की योजनाओं का लाभ समय पर आमजन तक पहुंचना जरूरी है। निरीक्षण के दौरान नगरपालिका ईओ विशाल यादव, राजदीप सिंह शेखावत, ठेकेदार महेन्द्र यादव, महेन्द्र चौधरी सहित नगरपालिका कर्मी और स्थानीय लोग मौजूद रहे।


