गजानंद जोशी
पडेर,क्षेत्र जहाजपुर कोटडी विधायक गोपीचंद मीणा ने जहाजपुर में खेल स्टेडियम के सामने अतिक्रमण हटाने के बाद वहां निरीक्षण किया इस दौरान विधायक गोपीचंद मीणा ने नगरपालिका चेयरमैन नरेश मीणा के साथ मिलकर नगरपालिका जहाजपुर के सामने स्थित खेल स्टेडियम के सामने की भूमि से अतिक्रमण हटाए जाने के बाद स्थल का निरीक्षण कर मौके का मुआयना किया।इस अवसर पर संबंधित अधिकारियों एवं नगरपालिका कर्मियों से अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही के पश्चात क्षेत्र की वर्तमान स्थिति का जायज़ा लिया गया। विधायक ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सार्वजनिक स्थलों पर अतिक्रमण किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और इस प्रकार की कार्यवाहियाँ भविष्य में भी जारी रहें।