स्मार्ट हलचल,गजानंद जोशी
पंडेर,जहाजपुर विधायक गोपीचंद मीणा एवं प्रधान प्रतिनिधि किशोर शर्मा ने क्षेत्र में करोड़ों रुपए के विकास कार्यों का शिलान्यास किया,विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत कुचलवाड़ा में सुप्रसिद्ध जन जन की आस्था के केन्द्र मां बिजासन के भक्त गणों सहित ग्रामवासियों की वर्षों पुरानी मांग देवली राजकीय हॉस्पिटल से मां बिजासन दरबार तक चार किलोमीटर की सीसी रोड लागत 15 करोड़ सड़क नाला निर्माण सहित अन्य विकास कार्यों का शिलान्यास किया,वही विधायक मीणा ने वहां मौजूद सभी ग्रामीणों को भरोसा दिलाया कि राजस्थान में डबल इंजन की सरकार में आपके क्षेत्र में विकास कार्यों की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी,कार्यक्रम में भाजपा नेता,जनप्रतिनिधि,सरपंच गण,वार्डपंच सहित ग्रामवासी मौजूद रहे,वही विधायक मीणा ने जहाजपुर रोड पर एचपी पेट्रोल पंप के सामने स्थित फार्म हाउस पर जनसुनवाई की,जनसुनवाई में कोटडी क्षेत्र से आए ग्रामीणों की समस्या सुन सभी समस्या का समाधान करवाया,इस दौरान विधानसभा क्षेत्र के अनेक गांवो से लोग अपनी समस्या लेकर पहुंचे थे।