बिजौलिया। मांडलगढ़ विधासनभा क्षेत्र से बहुजन समाजवादी पार्टी के विधायक प्रत्याशी एवं बिजौलिया निवासी बख्तावर खटीक ने बिजौलिया थाने में रिपोर्ट देकर तीन नामजद लोगो पर जातिसूचक गालियां , मारपीट और जान से मारने की धमकी देने और मोबाइल छीनने के गंभीर आरोप लगाए है । जानकारी के अनुसार बख्तावर अभी खडीपुर सी बाउंड्री में एक खदान पर मुनीम का कार्य करते है । कार्यस्थल पर तीन आरोपी चंद्र प्रकाश धाकड़ निवासी बड़ा नया गांव बिजौलिया, मथुरालाल धाकड़ निवासी मानपुरा और अंकिता बंजारा निवासी भोपतपुरा हम सलाह होकर वहां पहुंचे और जानलेवा हमला कर दिया । जातिसूचन गालियां दी और मारपीट की ओर फोन छीन लिया । प्रार्थी ने रिपोर्ट में बताया की उक्त घटना एक पुराने मुकदमे में गवाही देने के चलते हुई है जिसमे आरोपियों के विरुद्ध प्रार्थी ने बयान दिया था उसी का बदला लेने के लिए आरोपियों ने हमला किया ताकि आगे किसी भी कानूनी कार्यवाही के लिए रोका जा सके । घटना व्यक्तिगत प्रतिशोध थी और जातीय दुर्भावना से प्रेरित थी । पुलिस मामले की जांच कर रही है ।


