Homeराजस्थानउदयपुर-राजसमन्दनवनिर्वाचित अग्रवाल विधायक व जनप्रतिनिधियों का हुआ सम्मान

नवनिर्वाचित अग्रवाल विधायक व जनप्रतिनिधियों का हुआ सम्मान

 राज्य सरकार मंत्रिमंडल में अग्रवाल समाज की उपेक्षा, राष्ट्रीय पार्टियों से लोकसभा चुनाव में अग्रवाल प्रतिनिधि को टिकट देने की उठाई मांग।

मदन मोहन गर्ग

स्मार्ट हलचल/गंगापुर सिटी।अग्रवाल समाज समिति गंगापुर सिटी के तत्वाधान में गुरुवार दोपहर 1:00 बजे बायपास रोड स्थित पर्ल रिसोर्ट में राजस्थान के नव निर्वाचित अग्रवाल विधायकों व जनप्रतिनिधियों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मालवीय नगर जयपुर विधायक कालीचरण सर्राफ नीम का थाना विधायक सुरेश मोदी बयाना से विधायक रितु बनावत ऋषि बंसल खेडली न,पा,अध्यक्ष संजय गोयल नगर परिषद सभापति शिवरतन अग्रवाल अग्रवाल सम्मेलन के प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुरेश चंद रामू गुट्टा प्रदेश उपाध्यक्ष महेंद्र गर्ग अग्रवाल समाज समिति अध्यक्ष घनश्याम दास बजाज मूलचंद गुप्ता करौली जिला अध्यक्ष राजेश गोयल सवाई माधोपुर जिला अध्यक्ष उपसभापति दीपक सिंघल पार्षद गौरव मंगल विनोद गुप्ता कृष्ण कुमार गोयल बृजमोहन घनश्याम मित्तल बोली गोविंद प्रसाद खिरनी नवल किशोर मलारना डूंगर गोविंद प्रसाद वजीरपुर महेश कंसल गिरिराज बजाज बामनवास आदि समाज के बंधु पदाधिकारी और अतिथियों द्वारा महाराजा अग्रसेन कुलदेवी महालक्ष्मी जी के चित्र पर ज्योत जलाकर माल्यार्पण किया गय। अतिथियों के स्वागत में अपेक्षा ग्रुप द्वारा प्रस्तुति दी गई। अतिथियों ने अपने उद्बोधन में कहा की राजनीतिक मैं भागीदारी निभाने के लिए समाज के लोगों को आगे आना चाहिए और एक जुटता दिखानी चाहिए।आज अग्रवाल समाज की सभी राजनीतिक पार्टियों में उपेक्षा की जा रही है। मंच से वक्ताओं ने कहा राजस्थान में गिने चुने अग्रवाल विधायक चुनकर आए लेकिन उपेक्षा के चलते अग्रवाल विधायकों को मंत्रिमंडल में शामिल नहीं किया गया।राष्ट्रीय पार्टियों से लोकसभा चुनाव में अग्रवाल प्रतिनिधि को टिकट देने की मांग उठाई एवं उपेक्षा करने पर समाज को एकजुटता दिखाने पर बल दिया।वक्ताओं ने कहा कि अग्रवाल समाज एक बहुत बड़ा समाज है दान में पीछे नहीं है और सबसे ज्यादा टैक्स देता है लेकिन समाज एकजुट नहीं रहा तो और राजनीति में प्रतिनिधित्व नहीं रहने से इसका असर उसके व्यापार पर भी पड रहा है। राजनीतिक पार्टियां अग्रवाल समाज को सिर्फ अपना वोट समझती है लेकिन यह नहीं चलेगा और समाज को इस प्लेटफार्म पर एक जुटता दिखानी होगी। इससे पूर्व नव निर्वाचित विधायकों एवं समारोह में आए अतिथियों का समाज के मंगती लाल कैलाश चंद राधा मोहन गोयल प्रेमचंद तलवाड़ा दीपक पाटोली बालकिशन मदन मोहन अशोक वेद प्रकाश मंगल बाल किशन संतोष सीए राजकुमार गोयंका वासुदेव बंसल दामोदर लाल एडवोकेट इंद्र लाल एडवोकेट कैलाश चंद दिनेश चंद गोपाल लाल महिला मंडल की सुनीता आर्य अनीता पंसारी हंस जिंदल मंजू सिंघल रेखा देवी आदि ने माल्यार्पण कर साफा पहनाकर स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया।इस मौके पर समाज के भामाशाह ओम प्रकाश सर मथुरा वालों का अतिथियों द्वारा स्वागत किया गया कार्यक्रम सभा पर कार्यक्रम संरक्षक सुरेश चंद्र रामू गुट्टा कार्यक्रम संयोजक महेंद्र गर्ग सभापति शिवरतन अग्रवाल ने सभी का आभार व्यक्त किया।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES