बिन्टू कुमार
नारायणपुर|स्मार्ट हलचल|बानसूर विधायक देवीसिंह शेखावत बुधवार को नारायणपुर तहसील के एक दिवसीय दौरे पर।इस दौरान मंडल अध्यक्ष संदीप सैनी द्वारा गठित नई कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह बाबा पुरुषोत्तम दास आश्रम में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में विधायक शेखावत मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे और नव नियुक्त पदाधिकारियों को शपथ दिलाई गई। उन्होंने पार्टी के सिद्धांतों को जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प भी दिलवाया। इसके बाद विधायक शेखावत ने नगरपालिका द्वारा ढाणी डूंगरीया में जगदीश जी महाराज मेले के दौरान 4.95 लाख रुपये की लागत से बनी सीसी सड़क का फीता काटकर उद्घाटन किया। इस मौके पर उनका माला और साफा पहनाकर स्वागत किया गया। विधायक शेखावत ने अपने संबोधन में कहा कि सभी विकास कार्य बिना किसी भेदभाव के जनहित में किए जा रहे हैं, ताकि समाज के हर वर्ग को विकास का लाभ मिल सके। कार्यक्रम में चेयरमैन मन्नी देवी, थानाधिकारी ओमप्रकाश मीणा, पूर्व सरपंच श्याम सिंह तंवर, पार्षद प्रतिनिधि मुकेश गोठवाल, मंडल अध्यक्ष संदीप सैनी, सत्येंद्र शर्मा, डेलीगेट विजय गोठवाल, पूरा देवी, कांग्रेस नगर अध्यक्ष सुभाष सैनी का मेला कमेटी द्वारा माला और साफा पहनाकर स्वागत किया गया। इस अवसर पर पूर्व उपसरपंच भवानी शंकर सैनी, सुल्तान राम सैनी, घनश्याम सराधना, सुनील शर्मा, जयराम सैनी सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।