भीलवाड़ा । भीलवाड़ा के माणिक्य लाल वर्मा राजकीय महाविद्यालय में वाहन चोरी की घटना ने एक बार फिर से सुरक्षा की पोल खोल दी है। सोमवार रात महाविद्यालय से एक विद्यार्थी का वाहन चोरी हो गया, जिसके बाद मंगलवार को छात्र प्रतिनिधि दीपा जाट के नेतृत्व में महाविद्यालय प्रशासन को ज्ञापन सौंपा गया। जिस मे प्राचार्य से हाई सिक्योरिटी की मांग की गई ताकि आगे से ऐसी घटना न हो। इस के लिए पार्किंग कर्मियों को सख्त निर्देश दिए हैं जिस मे प्रधानाचार्य ने कहा अगर आगे से ऐसी घटना होती है तो इसकी सारी जिम्मेदारी पार्किंग कर्मियों और प्रशासन की होगी।


