मोड़ का निंबाहेड़ा । मोड़ का निंबाहेड़ा के निकट मंदिरों की नगरी झरना महादेव में आम चोकला प्रजापति समाज की ओर से श्री श्री यादे मां की जयंती मनाई , वही गुरुवार रात्रि को भजन संध्या का आयोजन किया गया , वहीं शुक्रवार को भामाशाह वह अतिथियों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया , इसके साथ ही धर्म सभा का आयोजन हुआ वहीं आने वाले समाज जनों के लिए महाप्रसादी का आयोजन किया एवं रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें युवाओं महिलाओं ने बढ़ चढ़कर रक्तदान में भाग लिया , यदि मां का जुलूस मोड़ का निंबाहेड़ा कस्बे में निकाला गया। श्री श्रीयादे मां जयंती के अवसर पर विशाल शोभायात्रा निकाली गई , शोभायात्रा में सैकड़ो की संख्या में प्रजापति समाज के सैकड़ो महिला पुरुषों ने भाग लिया। मोड़ का निंबाहेड़ा कस्बे में श्री श्री यादे मां की निकाली जा रही है शोभायात्रा पर वार्ड पंच लीला देवी /सत्यनारायण खटीक द्वारा शोभायात्रा पर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया , वही जुलूस में शामिल सभी लोगों के लिए नाश्ते वह अल्पाहार की व्यवस्था की । गाजे बाजे के साथ निकाले गए जुलूस में सैकड़ो की संख्या में प्रजापति समाज के लोगों ने भाग लिया ।