Homeराजस्थानकोटा-बूंदीमनरेगा बचाओ अभियान की शुरुआत जिला रविवार को कलेक्ट्रेट में स्थित गांधी...

मनरेगा बचाओ अभियान की शुरुआत जिला रविवार को कलेक्ट्रेट में स्थित गांधी प्रतिमा से शांतिपूर्ण आंदोलन के साथ होगी

बूंदी-स्मार्ट हलचल|मनरेगा बचाओ अभियान की शुरुआत जिला रविवार को कलेक्ट्रेट में स्थित गांधी प्रतिमा से शांतिपूर्ण आंदोलन के साथ होगी। यह एक प्रेस कांफ्रेंस में जिला कांग्रेस अध्यक्ष महावीर मीणा ने बताया। हम कार्यकर्ता गांव गांव जाकर इसके बारे में बताएंगे कि यह मोजूदा सरकार ने गरीबों को अपने काम के अधिकारों से वंचित करना चाहती है।काग्रेस सरकार ने देशवासियों को कई अधिकार जनजीवन को सुरक्षित करने व आजीविका लेकर देश की जनता को दिये जिनमें राइट टू फूड, राइट टू इनफॉरमेशन, राइट टू हेल्थ, राइट टू एजुकेशन के साथ ही राइट टू वर्क जैसे अधिकार दियें। इसके साथ सबसे महत्वपूर्ण काम करने के अधिकार के रूप में मनरेगा अधिनियम दिया।

2005 व उससे पहलें देश के गरीब किसान, मजदूर व पिछडे ग्रामीण मजदूरी की तालाश में शहरों की ओर गांव छोड़कर पलायन कर रहे थे तों यूपीए सरकार की चेयरपर्सन सोनिया गांधी व तत्कालीन प्रधानमंत्री स्व. मनमाहेन सिंह ने काम के लिए पलायन की स्थिति को देखते हुए महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारन्टी योजना का कानून संसद में सभी राजनैतिक दलों की सर्वसहमति से पारित कर 7 सितम्बर 2005 को लागू किया। जिसमें प्रत्येक परिवार को 100 दिन का काम का अधिकार दिया गया। यह काग्रेस सरकार का काम के अधिकार के रूप में एक कान्तिकारी कदम था जिसका फायदा खास तौर पर करोंडों ग्रामीण मजदूर, पिछडे, अति पिछड़ें और गरीब ग्रामीणों को हुआ। जिससे अनेक वर्षों से काम के लिए पलायन कर रहे लोगों को अपने ही गावों में अपनों के बीच व अपने परिवार के बीच रहकर काम करने का अधिकार मिला। जिससे उनकी आजीविका सुलभ होने से अपने बच्चें बच्चों को शिक्षित करने में भी सहायता मिली और ग्रामीणों का जीवन स्तर भी सुधरा।

भाजपा सरकार का शीर्ष नेतृत्व गोडसे की विचारधारा का पोषक होने से राष्ट्रपिता महात्मा गांधी से घृणा करता है इसलिए उनका नाम हटाकर उनका जो अपमान किया है उसकी हम निन्दा करते है।

लेकिन भाजपा का शीर्ष नेतृत्व राम के नाम की योजना होने का झूठा प्रचार कर देश की जनता को गुमराह करने का प्रयास कर रहा है जबकि इस योजना का नाम विकसित भारत गारन्टी रोजगार आजीविका मिशन ग्रामीण है। इस योजना में राम के नाम का कोई उल्लेख नही है।

वर्तमान के मौजूदा भारत सरकार के नेतृत्व ने काम के अधिकार की इस योजना को असफल कर बन्द करने की भावना से कई आर्थिक प्रावधानों मे परिर्वतन किया है।

इस दौरान जिला प्रभारी प्रतिष्ठा यादव, बूंदी विधायक हरिमोहन शर्मा, केशोरायपाटन विधायक सीएल प्रेमी, दी बूंदी अर्बन कोऑपरेटिव बैंक चेयरमैन एवं पीसीसी सदस्य सत्येश शर्मा सहित जिले के कई कांग्रेस पदाधिकारी और कार्य करता उपस्थित रहे।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES