Homeबीकानेरमनरेगा में धांधली, सैकड़ों मजदूरों की मिली फर्जी उपस्थिति,MNREGA workers fake attendance

मनरेगा में धांधली, सैकड़ों मजदूरों की मिली फर्जी उपस्थिति,MNREGA workers fake attendance

 धनराज भंडारी
झालावाड़ 24 जनवरी।
स्मार्ट हलचल/राजस्थान में चल रही महात्मा गांधी रोजगार योजना में फर्जीवाडे को कम करने के लिए सरकार ने मजदूरों की उपस्थिति ऑनलाइन तो कर दी, लेकिन
जिले की सबसे बड़ी ग्राम पंचायत समिति सुनेल में अधिकंशो मेटों द्वारा कई दिनों से एमएमएस में फर्जी उपस्थिति दर्ज की जा रही. जो तकनिकि सहायक पवन पाटीदार के औचक निरिक्षण एवं मनरेगा वेबसाइड ,एनएमएमएस ऐप एवं मौके पर पड़ताल का औचक निरिक्षण करने से खुलासा हुआ. तकनिकि सहायक पवन पाटीदार के द्वारा औचक निरीक्षण में खुलासा होने पर कई मेटों को ब्लैक लिस्ट एवं उनके विरुध्द नियमानुसार कार्रवाई के लिए उन्होंने उच्च अधिकारीयों को पत्र लिखा गया. तकनिकि सहायक पवन पाटीदार मौके से कई मस्टरोल भी लाए एवं कई मस्टरोल पर टिप्पड़ी भी अंकित की गई. पुर्व में भी सहायक अभियंता शैलेंद्र कुमार मीणा द्वारा औचक निरिक्षण दौरान धांधली पाई गई थी. यह जानकारी ग्राम विकास अधिकारी सुरेश जैन एवं तकनिकी सहायक पवन पाटीदार द्वारा दी गई. औचक निरिक्षण दौरान
जीआरएस टीकम मंडलोई भी साथ थे.
उनके द्वारा कई मस्टरोल में मेटों को ब्लैक लिस्ट करने संबन्धी टिप्पड़ी की गई थी फिर भी ग्राम पंचायत द्वारा नियमों के विरुध्द उन्ही मेटों को मस्टरोल देकर धांधली करने की खुली छुट दी गई.

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES