Homeराजस्थानअलवरमनरेगा के 116 श्रमिकों को कार्य करने से रोका,MNREGA workers prevented from...

मनरेगा के 116 श्रमिकों को कार्य करने से रोका,MNREGA workers prevented from working,

मनरेगा के 116 श्रमिकों को कार्य करने से रोका,
सौंपा उपखंड अधिकारी को ज्ञापन।MNREGA workers prevented from working,

 इस्लाम खान।
स्मार्ट हलचल/हिण्डोली क्षेत्र के सहसपुरिया ग्रामपंचायत के सिंघाडी गाँव अतीकर्मियों के द्वारा मनरेगा श्रमिकों को काम से रोकने का मामला सामने आया है इसके साथ ही अतीकर्मियों ने मेट के साथ बदसलुकी भी की इससे नाराज श्रमिक इकट्ठा होकर सरपंच व सेकेक्ट्री के साथ उपखंड कार्यालय पहुँचे जहाँ उपखंड अधिकारी को ज्ञापन देकर अतीकर्मियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है। इस दौरान श्रमिकों ने बताया की उनकी मसट्रोल मे 116 श्रमिक ग्रेवल रोड का कार्य कर रहे है आधे से ज्यादा कार्य हो चूका है लेकिन आगे ज़ब कार्य करने लगे तो अतीकर्मियों ने रोड़ पिलर गाड़ कर छोटा कर दिया व श्रमिकों को कार्य करने से मना कर दिया और गाली गलोच करने लगे जिस पर उपखंड अधिकारी को शिकायत दी है। तो वही मौके पर एसडीएम ने विकास अधिकारी इस सम्बन्ध मे कार्यवाही के निर्देश दिए है।

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES