लाखेरी – स्मार्ट हलचल|उपखंड क्षेत्र के देहीखेडा़ कस्बे के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में गुरुवार को पुलिस के द्वारा ऑपरेशन गरिमा अभियान के तहत छात्राओं को गरिमा हेल्पलाइन नंबर आदि की जानकारी दी गई साथ ही पुलिस ने बच्चियाें को बताया कि अनसेफ महसूस होने पर बिना किसी से डरे प्रिंसिपल और पुलिस को बताए। पुलिस हर समय आपके लिए तैयार है।वहीं छात्र-छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि जब तक पढ़ाई कर रहे हो तब तक मोबाईल से दुर रहकर अपने केरियर पर ज्यादा ध्यान रखने,व यातायात के नियमों के बारे में भी बताया साथ ही साईबर सुरक्षा की भी जानकारी दी। इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जसवीर मीणा,लाखेरी वृताधिकारी नरेन्द्र नागर, प्रधानाचार्य नीलम मीणा, नितेश शर्मा,ललीता मीना, बालकृष्ण दत्तात्रेय,आदि विद्यालय स्टाफ के कर्मचारी गण मौजूद रहें।


