Homeभीलवाड़ामोबाइल लूट का खुलासा एक गिरफ्तार, चोरी का मोबाइल बरामद

मोबाइल लूट का खुलासा एक गिरफ्तार, चोरी का मोबाइल बरामद

मोबाइल लूट का खुलासा एक गिरफ्तार, चोरी का मोबाइल बरामद
वशिष्ठ शर्मा
भीलवाड़ा । प्रतापनगर थाना पुलिस ने मोबाइल लूट का खुलासा करते हुए एक बदमाश को गिरफ्तार कर उससे चोरी का मोबाइल भी बरामद कर लिया है उसे बाकी के साथियों की पुलिस तलाश कर रही है । प्रतापनगर थाना प्रभारी महावीर सिंह ने बताया की 29 दिसंबर को आयुषी जेथलिया को अहमदाबाद जाना था , गंगापुर चौराहे पर बस में बैठने के लिए टेंपो से उतरी तभी दो बाइक सवार उचक्के आए और आयुषी का बैग छीनकर फरार हो गए , जिसमे एक मोबाइल और दो से तीन हजार रु थे । इसकी रिपोर्ट आयुषी के मामा शिव कुमार आगाल ने थाने में दर्ज करवाई । आरोपियों को पकड़ने के लिए टीम बनाई, सीसीटीवी फुटेज देखे और इस तरह के अपराधो में संलिप्त अपराधियों से पूछताछ की गई । जिसके बाद आरोपी को नामजद करने के बाद बाबूलाल बैरवा (27) निवासी खायडा थाना बनेड़ा, जिला शाहपुरा को गिरफ्तार कर लिया साथ ही चोरी का मोबाइल भी बरामद किया । पुलिस आरोपी के अन्य साथियों की भी तलाश कर रही गई ।

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES