हनुमाननगर, स्मार्ट हलचल। पुलिस थाना हनुमाननगर ने मोबाईल झपटमारी की वारदात का पर्दाफाश करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपियों के पास से छीना गया मोबाईल भी बरामद कर लिया गया।जिला पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेन्द्र सिंह आईपीएस के आदेशानुसार दर्ज प्रकरणों में आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु अति. पुलिस अधीक्षक शाहपुरा श्री राजेश आर्य के निर्देशन व वृताधिकारी जहाजपुर श्री नरेन्द्र पारीक के सुपरविजन में, थानाधिकारी हनुमाननगर श्री गणेश मीणा के नेतृत्व में टीम गठित की गई।
प्रकरण का संक्षिप्त विवरण यह है कि 10 सितम्बर 2025 की रात्री में प्रार्थी श्री हेमराज पुत्र रामलाल ऐरवाल निवासी बीड का झोपड़ा, विजयगढ़ (थाना हिण्डोली, जिला बूंदी) हाल निवासी कोटा रोड हनुमाननगर से आरोपियों ने बलपूर्वक मोबाईल छीन लिया था। इस रिपोर्ट पर थाना हनुमाननगर में प्रकरण संख्या 192/25 धारा 304(2), 115(2) बीएनएस में मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई।
गठित पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी शादाब मोहम्मद पुत्र मुस्ताक मोहम्मद (22) निवासी अंसारी कॉलोनी, थाना हनुमाननगर, जिला भीलवाड़ा एवं रवि पुत्र बाबूलाल कोली (25) निवासी एजेंसी एरिया देवली, थाना देवली, जिला टोंक को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उनके कब्जे से छीना गया मोबाईल बरामद कर जप्त किया।
गिरफ्तारी में विशेष योगदान देने वालों में थानाधिकारी गणेश मीणा, सउनि दुर्गालाल, हैड कांस्टेबल कालूराम, हैड कांस्टेबल कैलाश चन्द्र, कांस्टेबल लालाराम, कांस्टेबल भगत सिंह, कांस्टेबल लेखराज व कांस्टेबल धर्मेन्द्र शामिल रहे।