रितिक मेहता
डूंगरपुर,स्मार्ट हलचल। जिले के कोतवाली थाना पुलिस ने चोरी के एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी एक महीने से फरार चल रहा था। आरोपी ने अपने साथियों के साथ मिलकर अस्पताल में भर्ती मरीजों के मोबाइल चोरी किए थे। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है। कोतवाली थानाधिकारी भगवानलाल ने बताया कि पंकज पुत्र रमेशचंद्र खराड़ी निवासी गोरादा ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। रिपोर्ट में बताया कि 29 जुलाई को उसकी पत्नी की डिलेवरी होने से अस्पताल में भर्ती थी। रात के समय मोबाइल उसके बेड के पास रखा था। रात के समय चोर मोबाइल चोरी कर ले गए। मामले में पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी। इस दौरान पुलिस ने 2 आरोपियों को पहले गिरफ्तार कर लिया, लेकिन मामले में अन्य आरोपी को नामजद करते हुए तलाश शुरू की। आरोपी एक महीने से फरार चल रहा था। पुलिस ने फरार आरोपी अविनाश (26) पुत्र विठ्ठल रोत मीणा निवासी भंडारियां को गिरफ्तार कर लिया है। थानाधिकारी ने बताया कि आरोपी आदतन अपराधी है। जिसके खिलाफ चोरी, लूट के 3 मामले कोर्ट में विचाराधीन हैं।