बाइक सवार 2 बदमाशों ने नर्सिंग छात्रा से मोबाइल लूटा, कवर के पीछे रखा आधार कार्ड और 1300 रुपए भी गए
रितिक मेहता
डूंगरपुर,स्मार्ट हलचल। जिले की कोतवाली थाना क्षेत्र के गोकुलपुरा एकलव्य नगर के पास बाइक सवार दो बदमाश नर्सिंग कॉलेज की छात्रा से मोबाइल और 1300 रुपए लूटकर फरार हो गए। पीड़िता ने कोतवाली थाने में रिपोर्ट दी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कोतवाली थाना पुलिस ने बताया की हिराता निवासी मनीषा (23) पुत्री रमेश रोत ने मामला दर्ज कराया है। रिपोर्ट में बताया- वह एक निजी नर्सिंग कॉलेज की छात्रा है। वह शाम के समय डूंगरपुर शहर के गोकुलपुरा एकलव्य नगर की ओर जा रही थी। इस दौरान बाइक पर 2 बदमाश आए और उसके हाथ से मोबाइल लूटकर फरार हो गए। पीड़िता कुछ समझ पाती इससे पहले बदमाश खेमारी के रास्ते भाग गए। पीड़िता ने बताया की उसके मोबाइल के पीछे उसका आधार कार्ड और 1300 रुपए थे। घटना के बाद पीड़िता कोतवाली थाने पहुंची और घटना की जानकारी देते हुए लूट की रिपोर्ट दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।













