Homeभीलवाड़ामोबाइल टॉवर से चुराए 2 करोड़ के नेटवर्क डिवाइस, अंतर्राजीय गैंग का...

मोबाइल टॉवर से चुराए 2 करोड़ के नेटवर्क डिवाइस, अंतर्राजीय गैंग का पर्दाफाश, 8 बदमाश गिरफ्तार, राजस्थान और एमपी में 100 से ज्यादा वारदातो को दिया अंजाम

भीलवाड़ा । प्रतापनगर थाना पुलिस और साइबर सेल ने संयुक्त रूप से बड़ी कार्यवाही करते हुए एक अंतर्राजीय गैंग का खुलासा किया है जो मोबाइल टॉवर से नेटवर्क डिवाइस चुराया करतीं है साथ ही इस गैंग के 8 बदमाशो को भी दबोचा है । इस गैंग ने भीलवाड़ा, चितौड़गढ़, राजसमंद सहित राजस्थान और मध्यप्रदेश में 100 से ज्यादा वारदाते करना कबूल किया है । चोरी किए नेटवर्क डीवाइसो की कीमत 2 करोड़ रु है । एसपी धर्मेंद्र सिंह ने बताया की इस गैंग के कब्जे से 15 लाख रु कीमत के 6 डिवाइस बरामद किए । यह गैंग इन डिवाइस को विदेशों में बेचती थी । इस गैंग को पकड़ने के लिए ए एस पी पारस जैन, सीओ सिटी मनीष बडगुर्जर के सुपरविजन में प्रतापनगर थाना प्रभारी गजेंद्र सिंह के नेतृत्व में विशेष टीम बनाई गई । पुलिस और साइबर सेल ने मिलकर इस गैंग से पर्दा उठाने के लिए प्रयास शुरू किए । 13 अक्टूबर को भी मानसरोवर झील के पास लगे एक निजी मोबाइल कंपनी के टावर से इन्होंने डिवाइस की चोरी की थी । बदमाशो को पकड़ने के लिए 500 से ज्यादा सीसीटीवी फुटेज खंगाले और तकनीकी सहायता ली तब जाकर इस गैंग के गुर्गे पुलिस के हत्थे चढ़े । इस कार्यवाही में साइबर सेल टीम ने मुख्य भूमिका निभाई । टीम में साइबर सेल के सहायक उप निरीक्षक आशीष कुमार, प्रतापनगर थाने के हेड कांस्टेबल सत्यपाल सिंह, कांस्टेबल साइबर सेल दीपक जांगिड़, चंद्रपाल सिंह, किशोर सिंह, पिंटू कुमार, महेंद्र कुमार, कांस्टेबल नरेश कुमार प्रताप नगर थाना और महेश शामिल थे ।

ये अपराधी आए पुलिस गिरफ्त में

शिवलाल शर्मा 24 वर्षीय निवासी उदलियास थाना कोटड़ी, नीरज पुरोहित 29 वर्ष निवासी ढोकलिया कोटड़ी, अनिल खटीक निवासी आकोला थाना बडलियास, भंवर खारोल 23 वर्ष निवासी उदलियस, अतुल तिवाड़ी 32 वर्ष निवासी ढोकलियां, गौतम शर्मा 19 वर्ष निवासी ढोकलिया, शिवलाल पुरोहित 25 वर्ष निवासी ढोकलिया और चंद्रप्रकाश शर्मा 28 वर्ष निवासी जित्या बडलियास थाना को गिरफ्तार किया गया ।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES