मुकेश खटीक
मंगरोप।गांव के लौहार मौहल्ले में बीएसएनएल कम्पनी का मोबाइल टावर लगा हुआ है पिछले 2 महीने से इस टावर के आसपास रहने वाले करीब आधा दर्जन बच्चे अजीब बीमारी का शिकार हों गए है जिसमें 15 वर्षीय दीपा पिता भेरूलाल प्रजापत पिछले 2 महीने से घर पर बिस्तर पकडे हुए है पिता भेरूलाल का कहना है की पिछले दो महीने से दीपा कों शहर के कई अस्पतालों में ले जा चुके है लेकिन उसकी रिपोर्ट में कोई बीमारी नहीं दिखाई देती है बच्ची दिनोंदिन शारीरिक रूप से कमजोर होती जा रही है वहीं पास ही में रहने वाले मोतीलाल प्रजापत की 14 वर्षीय बेटी किरण भी इसी तरह की बीमारी का शिकार हुई है जो पिछले डेढ़ माह से बिस्तर पर जीवन बसर कर रही है उस बालिका का तो बिस्तर से हिलडुल पाना भी मुश्किल हों गया है।इसी तरह मौहल्ले में रहने वाले अन्य कई बच्चे भी शारीरिक रूप से कमजोर होते जा रहे है प्रजापत नें बताया की बच्चों के बीमार होने का सिलसिला दो ढाई माह पहले टावर में कुछ मशीनों के बदलाव के बाद शुरू हुआ है।इनका घर टावर के बिल्कुल ही पास स्थित है।हाल ही में महात्मा गांधी बालिका स्कूल में आयोजित साईकिल वितरण कार्यक्रम में दीपा के पिता भेरूलाल नें माण्डल विधायक उदयलाल भड़ाना कों एक अनोखे अंदाज में जमीन पर घुटनो के बल बैठकर अपनें शर्ट की जोली फैलाकर इस समस्या से निजात दिलाने की मांग की थी जिसपर विधायक नें प्रजापत कों अपने पास बुलाकर समस्या के बारें में जानकारी ली ओर समस्या का तत्परता से समाधान करने का आश्वासन भी दिया था लेकिन करीब एक सप्ताह बीतने के बाद भी समस्या ज्यों की त्यों है।मौहल्ले वासियों नें मोबाइल टावर हटवाने की मांग की है।


