जहाजपुर (आज़ाद नेब) उपखंड क्षेत्र के कुराड़िया ग्राम मे लगे प्राइवेट कम्पनी के मोबाइल टॉवर से 24 बैटरियां चुराने के मामले में पुलिस ने खुलासा करते हुए दो जनों को गिरफ्तार किया है।
थानाधिकारी धर्मेश दायमा ने बताया कि कुराड़िया स्थित मोबाइल टावर के सुपरवाइजर राजेंद्र सिंह ने मोबाइल टावर से 24 बेटियां चुरा ले जाने की रिपोर्ट दी जिसमें ईको गाड़ी से पीयूष जैन व अन्य साथी ने मोबाइल टॉवर की बैटरियां चुराना बताया गया पुलिस ने मामला 55/24 धारा 379 में एफआईआर दर्ज कर पुलिस उपाधीक्षक द्वारा टीम गठित कर मुलजिमान की तलाश कि। तलाश के दौरान मुलजिम पीयूष जैन उम्र 24 निवासी शंभूगढ़ को गिरफ्तार किया चोरी की बेटियां खरीदने वाले कैलाश खटीक उम्र 48 निवासी काछोला को गिरफ्तार कर 24 बेटियां बरामद की गई जिनका पीसी रिमांड प्राप्त किया गया। इस मामले में शेष मुलजिमान शिवराज नाथ निवासी होडा मांडलगढ़ व हेमराज मेघवंशी निवासी शंभूगढ़ की तलाश जारी है।