सुरेश चंद्र मेघवंशी
मांडल। मेजा बांध में चार युवकों के पानी में डूबने की सूचना मिलते ही प्रशासन अलर्ट मोड पर आ गया। सूचना के बाद उपखंड अधिकारी संजना जोशी के नेतृत्व में मॉक ड्रिल शुरू की गई। ब्लॉक स्तर के सभी अधिकारी, आपातकालीन सेवाएं और बचाव दल मौके पर पहुंचे। घटना की जानकारी मिलते ही एसडीआरएफ टीम सहित अन्य रेस्क्यू जत्थे मेजा बांध पहुंचे और तलाशी अभियान शुरू किया गया। वहीं 108 एंबुलेंस सेवा और पुलिस बल भी तत्काल मौके पर मौजूद रहे।मॉक ड्रिल के माध्यम से आपदा प्रबंधन व्यवस्था की तैयारियों को परखा गया। अधिकारियों ने बचाव कार्य, समन्वय और त्वरित कार्रवाई की प्रक्रिया का अभ्यास किया। रेस्क्यू अभियान के दौरान प्रशासन द्वारा हालात पर लगातार नजर रखी गई ।













