मॉडल स्कूल हिण्डोली में प्रवेश प्रारम्भ।
स्मार्ट हलचल/इस्लाम खान पत्रकार
हिण्डोली। कस्बे के स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल हिण्डोली बूंदी में सत्र 2024-25 के लिए प्रवेश प्रक्रिया प्रारम्भ कर दी गई है। 1 मार्च से 11 मार्च 2024 तक आवेदन प्रपत्र विधालय से प्राप्त कर आवेदन कर सकते हैं। कक्षा 6 में 36 छात्र व 44 छात्राओं के लिए स्थान आरक्षित हैं. कक्षा 7 व 8 में रिक्तियों अनुसार प्रवेश दिये जायेगे। कक्षा 6 में प्रवेश हेतु 1 अप्रैल 2012 से 31 मार्च के बीच जन्म लेने वाले प्रवेश के लिए पात्र होंगे। इसी प्रकार आगे की कक्षाओं के लिए भी यही नियम लागू होगा।
साथ ही कक्षा 9 के लिए भी प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ है। कक्षा 9 में प्रवेश के लिए प्रवेश परीक्षा 15 मार्च 2024 को स्थानीय विद्यालय में आयोजित की जाएगी।
मॉडल स्कूल हिंडोली ब्लॉक का एक मात्र अंग्रेजी माध्यम का सीबीएसई मान्यता प्राप्त राजकीय विद्यालय है। विद्यालय में अटल लैब, जिले की एकमात्र शूटिंग रेंज, उत्कृष्ट खेल मैदान, उपकरणों से सुसज्जित विज्ञान प्रयोगशालाएं, डिजिटल लाइब्रेरी, डिजिटल स्मार्ट क्लास इत्यादि भौतिक सुविधाएं विद्यालय में उपलब्ध है।
आवेदित फॉर्म की लॉटरी 14 मार्च 2024 को समिति द्वारा निकाली जाएगी। चयनित आवेदकों की सूची 18 मार्च 2024 को विद्यालय नोटिस बोर्ड पर चस्पा दी जाएगी।
इस दौरान प्रधानाचार्य डॉ. राजेंद्र कुमार निर्मल ने बताया है कि प्रवेश आवेदन प्रपत्र विद्यालय से निशुल्क प्राप्त किया जा सकते हैं एवं विद्यालय समय पर प्रवेश प्रभारी लेखराज मीणा से संपर्क कर सकते हैं। साथ ही हिंडोली ब्लॉक के विद्यार्थियों को प्रवेश में प्राथमिकता दी जाएगी।