सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ हुआ पुरस्कार वितरण कार्यक्रम
(हरि शंकर माली)
दूनी/टोंक।स्मार्ट हलचल/उपखंड के दूनी तहसील मुख्यालय स्थित पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में बुधवार को वार्षिक उत्सव एवं पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया। पंचायत प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी एवं प्रधानाचार्य भंवर लाल कुम्हार ने बताया कि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सेवानिवृत्ति संयुक्त निदेशक परसचंद जैन एवं शिव शिक्षा समिति सरोली के निदेशक शिवजी लाल चौधरी ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलन कर शुरू किया। सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रभारी उप प्रधानाचार्य अनुराधा कलवार ने बताया कि छात्र-छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर तालियां बटोरी। समारोह में अतिथियों द्वारा प्रतिभावान छात्र छात्राओं एवं शिक्षा दान महादान के भामाशाहों का इस अवसर पर प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। विद्यालय में हाल ही में दो लाख रुपए की लागत से टाटा फाउंडेशन जयपुर द्वारा स्थापित बाल मॉडल पुस्तकालय का उद्घाटन अतिथियों द्वारा रिबन काट कर किया गया। इस अवसर पर पेंशन समाज के अध्यक्ष प्रेमचंद राजोरा शिक्षाविद्,दशरथ भी लाल पारीक, महात्मा गांधी विद्यालय की प्रधानाचार्या कैलाश वर्मा,अतुल पाराशर,सेवानिवृत्ति प्राध्यापक कन्हैयालाल मीणा, गणपत सिंह चौहान,रामप्रसाद शर्मा, शांति देवी सेन,शंभू लाल सेन सहित गणमान्य नागरिक विद्यालय स्टाफ अभिभावक छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।