मोनू नामदेव।
स्मार्ट हलचल/भीलवाड़ा लोकसभा के शाहपुरा जिले में भारतीय मानक ब्यूरो के तत्वावधान में स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल शाहपुरा मानक क्लब के मेंटर डॉ. राजेश कुमार धाकड़ के नेतृत्व में क्लब के सदस्य विद्यार्थियों ने अयोन ओसवाल पाइप एंड लाइट इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड मांडल का एक्सपोजर विजिट किया । विजिट टीम को प्रधानाचार्य ईश्वर लाल मीणा, व्याख्याता मनोज कुमावत, आशिफ पिनारा, वरिष्ठ अध्यापक उमेश जागेटिया, परमेश्वर प्रसाद कुमावत, धर्मेंद्र जारोटिया, ललिता धाकड़
ने रवाना किया। इंडस्ट्री मे इकाई के इंजीनियर्स ने क्लब सदस्यों को सिंचाई के पाइप बनाने की प्रक्रिया को समझाया । भारतीय मानक ब्यूरो के प्रमोशन ऑफिसर रोहित महावर जयपुर से बच्चों के उत्साह वर्धन के लिए मांडल पधारे एवं भारतीय मानकों के बारे में जानकारी दी। सदस्य टीम में विज्ञान संकाय की श्रीमती रानू रुनवाल सहित 37 सदस्य छात्र मौजूद थे । कंपनी के तरफ से सभी सदस्यों को जलपान करवाया गया।उल्लेखनीय है कि जिन मानक क्लब के गठन के दो वर्ष पूर्ण हो चुके हैं वे कम से कम तीन गतिविधियाँ आयोजित करवायेंगे । उन क्लब को भारतीय मानक ब्यूरो एक्सपोजर विजिट का अवसर प्रदान करता है व पच्चास हजार की राशि तक का सामान लैब बनाने के लिए क्लब को प्रदान करता है।