जे पी शर्मा
बनेड़ा । उपखण्ड मुख्यालय स्थित स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल की संस्थाप्रधान डॉ कल्पना शर्मा के नेतृत्व मे विद्यालय के कार्मिकों , विद्यार्थियों एवं अभिभावको मे मतदान की उपयोगिता एवं मूल्य का संदेश देते हुए अपने अपने क्षेत्र, ग्राम मे मतदाताओं को जागरूक करने के लिए प्रेरित करने सम्बन्धी कार्यक्रम आयोजित किया।
कार्यक्रम का सफलतापूर्वक आयोजन स्वीप प्रभारी शंकर लाल माली व सह प्रभारी दीपक कुमार शर्मा द्वारा आयोजित किया गया।
इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्य डॉ कल्पना शर्मा , रमन सोनी,भरत देव धाभाई , दुर्गेश दौनेरिया, निशांत चौहान शंकर लाल माली, एकता राठौर, लगन श्री कोली ,दीपक कुमार शर्मा, हनुमान चौधरी, शिवराज वैष्णव, मोनिका स्वर्णकार ,मथुरा शर्मा ,राजेश कुमार पुरोहित ,हिमांशु पारीक, परमेश्वर लाल शर्मा विद्यालय के सभी कार्मिक एवं उपस्थित अभिभावकों आशीष गारु, बाबूलाल गुर्जर, राजेश वैष्णव, आरती गारु आदि ने अपने हस्ताक्षर कर मजबूत लोकतंत्र की भागीदारी हेतु राष्ट्र के प्रति अपनी प्रतिबद्धता प्रकट की