रायपुरः कस्बे के स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल में वार्षिकोत्सव “मॉडल फेस्ट-2025” बड़े धूमधाम से मनाया गया । प्रधानाचार्य परशराम सेठिया ने बताया कि सभी विद्यार्थियों ने कार्यक्रम की काफी तैयारी की एवं शानदार प्रस्तुतियां दी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला परिषद सदस्य कंकू देवी कुमावत थी। अध्यक्षता प्रधानाचार्य परश राम सेठिया ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप भाजपा मंडल महामंत्री राजेन्द्र टांक, वार्ड पंच सुवा लाल गुर्जर, शिक्षाविद् देवी लाल शर्मा, राम गोपाल दाधीच, राबाउमावि रायपुर की प्रधानाचार्य दीपाली लाखावत, एसएमसी अध्यक्ष कैलाश जाट थे। राष्ट्रगान द्वारा कार्यक्रम की शुरुआत की गई फिर अतिथियों द्वारा सरस्वती प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन एवं माल्यार्पण किया गया। समस्त अतिथियों का स्वागत तिलक-माल्यार्पण द्वारा स्वागत किया गया। कक्षा 1 से 12 तक के छात्र-छात्राओं ने आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी जिस पर भामाशाहों ने दिल खोलकर धनराशि दी। मीराबाई के जीवन चरित्र को दर्शाते भजन एवं “भगत के वश में है भगवान” कार्यक्रम पर पांडाल में उपस्थित सैंकड़ों अभिभावक व छात्र-छात्राएं भाव-विभोर हो उठे। कई दर्शकों के नेत्र इस भजन पर सजल हो उठे।
अन्य कार्यक्रमों में अंधविश्वास पर आधारित नाटक, चुनाव पर “सरपंच” नाटक, कई पैरोडी डांस, संगीत आदि थे।
छात्रों द्वारा प्रस्तुत ह्यूमन पिरामिड एवं फायर रिंग के प्रदर्शन ने दर्शकों को दांतो तले उंगली दबाने पर मजबूर कर दिया। इतना शानदार सामंजस्य एवं टीमवर्क देखकर हर कोई हैरान रह गया। अतिथियों द्वारा भामाशाह सुवा लाल गुर्जर को प्रमाण पत्र व मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। अलग-अलग क्षेत्रों में प्रतिभावान विद्यार्थियों व खेल प्रतिभाओं को भी सम्मानित किया गया। एलुमिनी मीट के तहत पूर्व विद्यार्थी स्नेहा वैष्णव, कुसुम खटीक, कवीश तिवारी को भी सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का प्रभावी संचालन अक्षय मूंदड़ा एवं कक्षा 11 की छात्रा दिव्यांशी ने किया।
राष्ट्रगीत के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। समारोह में व्याख्याता गायत्री नुवाल, बसंत सुखलेचा, पत्रकार मुकेश शर्मा, वरिष्ठ अध्यापक ओम प्रकाश शर्मा, ममता शर्मा, भामाशाह कन्हैया लाल जाट, शंकर गुर्जर, अभिजीत सिंह, मुकेश प्रजापत, एसडीएमसी सदस्य सीता देवी खटीक, संगीता काबरा, भावना देवी झंवर, शोभा देवी भील, कमलेश कुमार वैष्णव, रवि सोलंकी सहित सैकड़ों अभिभावक, स्टाफ एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।