Homeसीकरइंस्पायर अवार्ड प्रदर्शनी का मॉडल स्कूल करौली में हुआ आयोजन

इंस्पायर अवार्ड प्रदर्शनी का मॉडल स्कूल करौली में हुआ आयोजन

स्मार्ट हलचल|जिला स्तरीय इंस्पायर अवार्ड प्रदर्शनी का आयोजन स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल ब्लॉक करौली में किया गया।प्रधानाचार्य गोविंद सहाय प्रजापत ने बताया कि विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग की ओर से ग्रामीण व शहरी स्तर के छात्रों की वैज्ञानिक सोच को प्रोत्साहित करने,विद्यार्थियों में नवाचार और प्रयोगधर्मिता का विकास करने,भविष्य के वैज्ञानिकों को पहचान का अवसर प्रदान करने के उद्देश्य से जिले के शीर्ष नवाचारी मॉडलों की जिला स्तरीय प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम प्रभारी मुकेश कुमार मीणा ने बताया कि इस अवार्ड प्रदर्शनी में जिले के 50 विद्यार्थियों ने भाग लिया प्रदर्शनी के आरंभ में मां सरस्वती के चित्रपट पर राजेश कुमार मीणा अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक, योगेश शर्मा प्रधानाचार्य,सुनील भास्कर एन आई एफ विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग,समय सिंह मीणा प्रधानाचार्य,गोविंद सहाय प्रजापत ने मां सरस्वती के चित्रपट पर दीप प्रज्वलन एवं माल्यार्पण करके किया। मीडिया प्रभारी राजेश कुमार मीणा ने बताया कि विद्यार्थियों ने अपने-अपने नवाचारी मॉडलों का प्रदर्शन किया जिनमें से पांच मॉडलों का चयन राज्य स्तर के लिए किया गया।इन चयनित विद्यार्थियों को कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केसर सिंह नरूका,राजेश कुमार मीणा(एडीओ माध्यमिक),योगेश शर्मा ने ट्रॉफी और प्रमाण पत्र प्रदान किये।चयनित विद्यार्थी रेणु गुर्जर पहलाद सिंह पटेल राजकीय विद्यालय नांगल दुर्गासी(मच्छर मारने की मशीन का मॉडल),विनीत गुर्जर राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय खोहरा घुसेटी,पूर्ति मीणा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय लेदिया, अहाम गोयल उत्कर्ष विद्या निकेतन सीनियर सेकेंडरी हिंडौन सिटी,विशाल सुमन राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मोरड़ा(रूम एयर क्लीनर)ये सभी चयनित पांच विद्यार्थी राज्य स्तर पर करौली जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे। इस अवसर पर केसर सिंह नरूका ने अपने उद्बोधन में”विद्यार्थियों को स्वदेशी अपनाने और प्लास्टिक का प्रयोग नहीं करने के लिये कहा उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि मन लगाकर पढ़ाई करनी चाहिए।अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक राजेश कुमार मीणा ने कहा कि “विद्यार्थियों के ये आइडिया निश्चित रूप से श्रेष्ठ हैं,जिन विद्यार्थियों का राज्य स्तर पर चयन नहीं हुआ है उन्हें निराश होने की आवश्यकता नहीं है वल्कि अगले वर्ष पूरे मनोयोग से नये आइडिया लेकर उन पर काम करें। चयनित विद्यार्थियों को बधाइयां देते हुये उन्होंने कहा कि चयनित विद्यार्थी राज्य स्तर पर इन मॉडलों मे और सुधार कर अच्छी तरह से प्रस्तुत करें।निर्णायक के रूप मे समय सिंह मीणा प्रधानाचार्य,मनोज कुमार मीणा व्याख्याता,अमित कुमार शर्मा व्याख्याता,दुर्गेश तमोली आदि उपस्थित रहे,मंच संचालन राजेश कुमार मीणा ने किया।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
logo
RELATED ARTICLES