(आज़ाद नेब)
Jahazpur news 22 जुलाई / स्मार्ट हलचल/सीबीएससी अंग्रेजी माध्यम स्वामी विवेकानंद राजकीय माॅडल स्कूल में प्राथमिक कक्षाओं का विधायक गोपी चन्द मीणा ने आज सोमवार को फीता काटकर उद्घाटन किया।
प्रिंसिपल डॉ भंवर लाल खटीक ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा सत्र 2024 -25 से ही स्कूल मे प्राईमरी कक्षाओं को चालु करने के आदेश जारी हुए थे। जिसमे कक्षा 1-5 तक प्रत्येक कक्षा मे 40-40 सीट के लिए 5 जुलाई से 12 जुलाई तक प्रवेश के लिए रजिस्ट्रेशन फार्म भरवाऐ गये थे। वरियता के आधार पर 16 जुलाई को चयनित विद्यार्थियों की सूची जारी कर प्रवेश दिए गये। जिसका आज विधायक गोपीचंद मीणा ने प्राथमिक कक्षाओ का उद्घाटन कर शिक्षण कार्य प्रारम्भ किया गया।
इस अवसर पर सीबीईओ ओमप्रकाश खटीक, एसीबीईओ पुष्कर राज मीणा, वेद प्रकाश खटीक, कमल बांगड़, दुर्गा लाल माली, महेंद्र सोयल, विद्यालय विकास एवं प्रबंध समिति के सदस्य, विद्यालय स्टाफ, भामाशाह एव अभिभावकगण मौजुद थे।