जे पी शर्मा
बनेड़ा- उपखण्ड मुख्यालय स्थित स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल में अध्ययनरत बच्चो को ऊनी स्वेटर वितरित किए गए हैं ।संस्थाप्रधान भरत देव धाभाई ने बताया की विद्यालय के अभिभावक सीताराम बलाई के प्रयास से भीलवाड़ा के भामाशाह लॉयंस क्लब* के द्वारा छोटी कक्षाओं के आवश्यकता वाले विद्यार्थियों के लिए सर्दी मे सुरक्षा हेतु 50 जोड़ी स्कूल स्वेटर उपहार मे दिये जिससे विद्यार्थियों ठंड से सुरक्षा हो सकेगी । भामाशाह द्वारा दिये गये इस उपहार कार्यक्रम मे विद्यालय के स्टाफ शिक्षकों का महत्वपूर्ण योगदान रहा। कार्यक्रम के अंत मे संस्थाप्रधान धाभाई द्वारा समस्त भामाशाहों का उनके योगदान के लिए धन्यवाद दिया।


