सांवर मल शर्मा
आसींद । उपखंड के एकमात्र सीबीएसई से संबंधित स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल आसींद में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस धूमधाम से मनाया गया विद्यालय के संस्था प्रधान डॉ तुलसीराम कुमावत ने बताया कि आज के इस कार्यक्रम में विद्यालय के भौतिक विज्ञान रसायन विज्ञान और जीव विज्ञान प्रयोगशालाओं को सुसज्जित कर विद्यार्थियों को अवलोकन करवाया गया विज्ञान के व्याख्याता किशोर कुमार भंसाली ने रसायन विज्ञान, महावीर प्रसाद रेगर ने जीव विज्ञान और राहुल टेलर ने भौतिक विज्ञान प्रयोगशाला में विभिन्न प्रयोग करके विद्यार्थियों को विज्ञान के नियमों और रहस्यों के बारे में जानकारी दी गई इस अवसर पर विद्यालय की सभी प्रयोगशालाओं में उपलब्ध उपकरणों, मॉडल और प्रोजेक्ट की प्रदर्शनी लगाई गई। आज के इस कार्यक्रम में व्याख्याता उग्रसेन ने सीवी रमन के रमन इफेक्ट की खोज के बारे में विस्तार से बताया। आज आयोजित कार्यक्रम में छात्र महावीर कुमावत, सुभाष सिंह तंवर और प्रियांशी लोहार ने अपना सुंदर मॉडल की प्रस्तुति दी। किरण माली ने पोस्टर के माध्यम से विज्ञान के विभिन्न आविष्कारों को प्रदर्शित किया। छात्र दल महावीर कुमावत आशुतोष टेलर, आशुतोष शर्मा, कविता साहू, कशिश बानो, कृष्णा साहू, अनसूया कुमावत, जानवी शर्मा और दर्शील टेलर ने एक ड्रामा बैलेंस डाइट के माध्यम से अच्छे खाने के बारे में विद्यार्थियों को समझाया। इस अवसर पर छात्र रघाव दाधीच, प्रांजल सिंघारिया, रितिका कुमावत, समता कुमावत, अनामिका जाट, मयंक वैष्णव, मनोज रेगर, सुमन कुमावत, नीलम रेगर, पवन कुमावत, वर्षा टेलर, वैभव गुर्जर, सोनाक्षी मेवाड़ा, हर्षित शर्मा आदि विद्यार्थियों ने डाल्टन, न्यूटन, होमी जहांगीर भाभा, विक्रम साराभाई, जे जे थॉमसन, सीवी रमन, आर्यभट्ट, आवेगद्रो, नोबेल आदि वैज्ञानिकों से संबंधित आविष्कारों के बारे में जानकारी दी। इस अवसर पर श्री रामस्वरूप जोशी, ओमप्रकाश बैरवा, महबूब अली, सुरेश चंद्र पुरोहित, ओमप्रकाश जाट, देवेंद्र सिंह तंवर, संजय कुमार, महिपाल सिंह मीणा, सुश्री सुमन कुमारी छापोला, सोराज मेघवंशी, दिनेश कुमार मीणा, नारायण सिंह कृष्णावत, संपत लाल जाट, राम सिंह, रामलाल राव, अशोक कुमार साहू, सुनील कुमार सेन आदि स्टाफ साथी उपस्थित थे