किशन खटीक
रायपुर 20 जुलाई । कस्बे के स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल में अभिभावक अध्यापक परिषद की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में अनुशासन, यातायात, होमवर्क आदि विषयों पर चर्चा की गई। प्रधानाचार्य परशराम सेठिया ने कहा कि सभी अभिभावक अपने बच्चों को स्कूल भेजने के लिए सुरक्षित यातायात की व्यवस्था करें। बच्चे अपना होमवर्क समय पर करे इसका भी ध्यान रखें।वरिष्ठ अध्यापक गिरधारी लाल कुमावत ने सभी अभिभावकों से अपील की कि अपने बच्चों को सोशल मीडिया से दूर रखें। वरिष्ठ अध्यापक लक्ष्मण जाट ने कहा कि अभिभावक और शिक्षक मिलकर प्रयास करेंगे तभी अच्छे परिणाम प्राप्त होंगे। इस अवसर पर सैकड़ों अभिभावकों सहित स्टाफ सदस्य उपस्थित थे।