Homeभीलवाड़ामोदी का खून गरम है, अब वार्ता नहीं, वार चलेगा!” — बेनीवाल...

मोदी का खून गरम है, अब वार्ता नहीं, वार चलेगा!” — बेनीवाल पर बिजोलिया में गरजे सांसद दामोदर अग्रवाल, बोले- ‘उसकी औकात नहीं कि मैं प्रतिक्रिया दूं’

’बिजोलिया ( कपिल विजय ) : सोमवार को बिजौलिया पहुंचे भीलवाड़ा सांसद दामोदर अग्रवाल ने जयपुर रैली में आरएलपी प्रमुख हनुमान बेनीवाल द्वारा ‘ऑपरेशन सिंदूर’ और प्रधानमंत्री मोदी के बयान पर की गई टिप्पणी को लेकर तीखा पलटवार किया।

इस दौरान पत्रकार के सवाल का जवाब देते हुए सांसद ने साफ कहा:
“हनुमान बेनीवाल इतना बड़ा आदमी नहीं कि मैं उस पर प्रतिक्रिया दूं।”
उन्होंने कुछ लोगों पर तंज कसते हुए कहा कि ये वही लोग हैं जो हमारे वीर जवानों को सलाम नहीं करते, उनकी शहादत पर शोक तक नहीं जताते।
“हम उन सभी सैनिकों और नागरिकों को नमन करते हैं जिन्होंने देश के लिए अपना सर्वस्व बलिदान कर दिया,” उन्होंने कहा।
अग्रवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्णयों की जमकर सराहना की और कहा:
“मोदी का दिमाग ठंडा है, लेकिन खून गरम है। अब इस खून में मेरी मां-बहनों का सिंदूर बह रहा है। पाकिस्तान अगर अब भी नहीं सुधरा, तो उसकी जमीन हिला दी जाएगी।”
उन्होंने जोर देकर कहा कि
“ऑपरेशन सिंदूर खत्म नहीं हुआ, केवल स्थगित हुआ है। हमने पहले ही पाकिस्तान के 9 आतंकी अड्डे उड़ाए, 100 से ज्यादा आतंकी ढेर कर दिए। अब 11 एयरबेस तबाह किए जा चुके हैं, तभी पाकिस्तान घुटनों पर आया है।”
प्रधानमंत्री मोदी के सख्त तेवरों का हवाला देते हुए उन्होंने कहा:
“अब वार्ता नहीं होगी, बात केवल POK को वापस लेने पर होगी। खून और पानी साथ नहीं बह सकते। ट्रेड और टेररिज्म साथ नहीं चल सकते।”
सांसद ने यह भी कहा कि
“कुछ लोग ऐसे हैं जो इस समय भी सबूत मांगते हैं, राष्ट्रीय एकता के बजाय राजनीति करते हैं – ये शर्मनाक है। ऐसे वक्त में देश के साथ खड़े होना हर भारतीय का धर्म होना चाहिए।”
इस दौरान मांडलगढ़ विधायक , उपखण्ड अधिकारी अजीत सिंह, विकास अधिकारी अक्षेस शर्मा, एएसआई नरेश शर्मा , भाजपा मंडल अध्यक्ष राजेंद्र बंजारा, मनोज गोधा, अनिल पारीक , पूजा चंद्रवाल, रामप्रसाद मेड़तिया , श्याम विजय , हर्षदा कंवर, बिट्टल तिवाड़ी, सहित कई स्थानीय नेता और पदाधिकारी मौजूद रहे।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
AD dharti Putra
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES