दिनेश सनाढ्य
मांडलगढ़, 13 जनवरी भाजपा की सरकार गांवों के सर्वांगीण विकास के लिए कृत संकल्पित होकर कार्य करेगी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की गारंटियों के आधार पर कार्य कर आम जन को लाभान्वित करेंगे।
यह विचार शनिवार को राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय किशन जी का खेड़ा में आयोजित ऊनी वस्त्र वितरण , शिक्षक सम्मान तथा अक्षत वितरण समारोह में मुख्य अतिथि मांडलगढ़ के विधायक गोपाल लाल खण्डेलवाल ने प्रकट किए। उन्होंने ग्रामीणों की मांग पर विद्यालय को क्रमोन्नत करवाने,अतिरिक्त कक्षा कक्ष बनाने,शौचालय बनाने , खेल मैदान की चार दिवारी बनाने, वाटर कूलर लगवाने तथा सरदारजी का खेड़ा,
तिंदूडी, जोधपुरा में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बनाने का भरोसा दिलाया। खण्डेलवाल ने कहा कि विधायक मैं नहीं आप हो आप कहोगे वही मैं करूंगा।अध्यक्षता करते हुए मांडलगढ़ प्रधान जितेन्द्र मूंदड़ा ने क्षेत्र के विकास के कार्य प्राथमिकता से करवाने का भरोसा दिलाया। इस अवसर पर विशिष्ठ अतिथि संयोजक अनिल पारीक, जिला परिषद सदस्य हरि लाल जाट, महुआ भाजपा मण्डल अध्यक्ष सांवर मल रेबारी, दोलपुरा सरपंच रामजस दाधीच ने भी समारोह को संबोधित किया। भामाशाह जय सिंह शक्तावत ने क्षेत्र की समस्याओं से अवगत कराते हुए समाधान की मांग की। सरपंच रामजस दाधीच,भामाशाह जय सिंह शक्तावत, संस्था प्रधान रघु राज सिंह , गिरिराज मीणा और ग्रामीणों ने अतिथियों का साफा बंधवा कर स्वागत किया।
इस अवसर पर मांडलगढ़ नगर भाजपा अध्यक्ष अर्जुन ब्रह्म भट्ट,गोवर्धन वैष्णव, पंचायत समिति सदस्य सत्य नारायण मेवाड़ा, शंकर नाथ योगी, कुलदीप सिंह खाचरोल, पार्षद नील कमल पटवा, अशोक जीनगर, बसन्ती
लाल सहित अन्य व्यक्ति मोजूद रहे ।
अतिथियों ने 15 शिक्षको और प्रतिभावान बालिका दीपांशी कंवर को सम्मानित किया । विधायक खण्डेलवाल, प्रधान मूंदड़ा व अतिथियों ने राम मन्दिर के लिए अक्षत पत्र, अक्षत वितरित कर 22 जनवरी को दीपोत्सव मनाने की अपील की।
बालिकाओं ने राम आएंगे गीत पर आकर्षक नृत्य प्रस्तुत किए।