Homeभीलवाड़ामोड़ का निंबाहेड़ा आसींद पंचायत समिति को मिले8 नये ग्राम विकास अधिकारी

मोड़ का निंबाहेड़ा आसींद पंचायत समिति को मिले8 नये ग्राम विकास अधिकारी

भीलवाडा ।  मोड़ का निंबाहेड़ा आसींद पंचायत समिति को 8 नए ग्राम विकास अधिकारी मिले है । शासन सचिव एवं आयुक्त ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग जयपुर के आदेशानुसार जिला परिषद भीलवाड़ा के निर्देश पर आसींद पंचायत समिति के 8 नए ग्राम विकास अधिकारी को आसींद प्रधान सीतादेवी उदय लाल खटीक एवं विकास अधिकारी सरपंच बढ़ाना विष्णु पारीक पंचायत समिति सदस्य लादू लाल  मेघवंशी ने जॉइनिंग लेटर देते हुए 3 ग्राम विकास अधिकारी महिलाओं को पंचायत समिति आसींद में लगाया वही 5 ग्राम विकास अधिकारी को पंचायतों में लगाए गए हैं ।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -