मोड़ का निंबाहेड़ा @ हनुमान जी के मंदिर प्रांगण में आगामी 1 फरवरी को आयोजित होने जा रहे विशाल हिंदू सम्मेलन के पोस्टर का विधिवत विमोचन किया गया। इस अवसर पर सनातन धर्म से जुड़े कार्यकर्ताओं एवं समाजजनों की गरिमामयी उपस्थिति रही।
पोस्टर विमोचन कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने कहा कि यह सम्मेलन सनातन संस्कृति, समाज की एकता एवं धर्म जागरण को समर्पित रहेगा। उन्होंने बताया कि 1 फरवरी को माघ पूर्णिमा का पावन पर्व एवं संत शिरोमणि रविदास जी की जयंती भी है, जिससे यह आयोजन आध्यात्मिक, सांस्कृतिक एवं ऐतिहासिक दृष्टि से और अधिक महत्वपूर्ण बन जाता है। इस विशाल हिंदू सम्मेलन के अंतर्गत अनेक धार्मिक व सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, जिनमें भगवान चारभुजा नाथ की भव्य शोभा यात्रा, राम फेरी,
अखाड़ा प्रदर्शन, दुर्गा शक्ति अखाड़ा की बहनों द्वारा शौर्य प्रदर्शन, संत समागम एवं धर्म सभा,
तथा सर्व हिंदू समाज की महा प्रसादी शामिल है।
कार्यक्रम में उपस्थित वक्ताओं ने क्षेत्र के समस्त सनातन धर्मावलंबियों से अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर कार्यक्रम को ऐतिहासिक रूप से सफल बनाने का आह्वान किया।













