Homeभीलवाड़ामोड़ का निम्बाहेड़ा कस्बे में ताजीये का जुलूस निकाला,अखाड़ा प्रदर्शन में हैरतअंगेज...

मोड़ का निम्बाहेड़ा कस्बे में ताजीये का जुलूस निकाला,अखाड़ा प्रदर्शन में हैरतअंगेज करतब दिखाये

मोड़ का निम्बाहेड़ा । आसींद क्षेत्र के मोड़ का निम्बाहेड़ा कस्बे में तजिए का विशाल जुलूस निकाला गया । इस जुलूस में महिलाओं समेत बच्चों एवं आसपास के सेक्टर के लोगों ने बड़ी संख्या में भाग लिया । इस दौरान ढोल ताशो की मातमी धुन पर अखाड़ा प्रदर्शन किया गया. जुलूस में ग्रामवासियों द्वारा जगह जगह सरबत व पानी वह फल वितरित किये। आसींद प्रधान सीता देवी /उदयलाल खटीक, सरपंच रुक्मिणी देवी हजारी लाल माली, वार्ड पंच लीला देवी/ सत्यनारायण खटीक सहित कहीं जनप्रतिनिधियों एवं अन्य समाज के लोगों ने पुष्प वर्षा कर कोमी एकता का संदेश दिया । ताजिये का जुलूस मस्जिद मोहल्ला, से सदर बाजार,गढ़ चौक,माली मोहल्ला, खटीक मोहल्ला,बस स्टेंड नई आबादी, राव मोहल्ला होते हुए करबला शरीफ पहुंचा ! आशिक ए रसूल कमेटी के सदर मोहम्मद असलम रंगरेज, गुलाम नबी,मो.शरीफ,सिराजुद्दीन, छोटू खां मंसूरी, कमाल टांक,सचिव आशिक हुसैन रंगरेज,आजाद पठान,कोषाध्यक्ष पीर मोहम्मद, रियाज मोहम्मद,संगठन मंत्री सोहैल मंसूरी,जावेद डायर, आसिफ मंसूरी, इदरीश डायर,मोहसिन अली,सादिक डायर,इरफान मोहम्मद,असलम डायर,शाहरुख मंसूरी,जाहिद मोहम्मद,साहिल मंसूरी, मोइन मंसूरी,आशिक हुसैन, जाहिद, तोफिक व सभी कमेटी सदस्य उपस्थित थे । वार्ड पंच सत्यनारायण खटीक ने पुष्प वर्षा कर जलपान एवं शरबत पिलाया. सुरक्षा की दृष्टि से कई प्रशासनिक अधिकारी एवं पुलिस जाप्ता मौजूद रहा । मोड़ का निम्बाहेड़ा कस्बा कोमी एकता के लिए प्रसिद्ध, आसींद क्षेत्र के मोड़ का निम्बाहेड़ा मैं हमेशा सांप्रदायिक सद्भावना के साथ हिंदू मुस्लिम के कार्यक्रम संपन्न होते हैं. यहां अब तक किसी भी प्रकार की कोई सांप्रदायिक मामला नहीं हुआ ।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
AD dharti Putra
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES