शाहपुरा, मूलचन्द पेसवानी
आदर्श विद्या मंदिर उच्च माध्यमिक विद्यालय, शाहपुरा के कक्षा 12 के छात्र मोहित धाकड़ का चयन स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (एसजीएफआई) में एथलेटिक्स प्रतियोगिता क्राॅस कन्ट्री दौड़ में हुआ है, पूर्व में इस छात्र ने अखिल भारतीय प्रतियोगिता जो कि दिनांक 31 अक्टूबर से 4 नवम्बर तक हासन (कर्नाटक) में आयोजित हुई थी वहां पर प्रथम स्थान प्राप्त किया था इस आधार पर छात्र का राष्ट्रीय प्रतियोगिता में चयन हुआ है, इस अवसर पर विद्यालय प्रधानाचार्य दुर्गा लाल जांगिड़ ने कहा कि यह विद्यालय के लिए गौरव का विषय है, विद्यालय खेलकूद प्रभारी अशोक कुमार शर्मा ने बताया कि स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (एसजीएफआई) प्रतियोगिता दिनांक 25 से 30 नवम्बर 2025 तक भिवानी, हरियाणा में आयोजित होगी इस प्रतियोगिता में छात्र विधा भारती का प्रतिनिधित्व करेगा।


