Homeभीलवाड़ामोहर्रम के शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न होने पर अकबरी अखाड़े ने जताया...

मोहर्रम के शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न होने पर अकबरी अखाड़े ने जताया आभार

भीलवाड़ा 18 जुलाई /शहर सहित जिले के अन्य कस्बों में मोहर्रम का आयोजन शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न होने पर मुस्लिम समुदाय की प्रमुख संस्था अकबरी अखाड़े के पदाधिकारीयों ने पुलिस प्रशासन का आभार व्यक्त किया है । गुलमंडी स्थित अकबरी अखाड़े के उस्ताद आरिफ मोहम्मद मेवाफरोश, खलीफा असलम खान पठान एवं सरपरस्त नूर मोहम्मद एवं शहजाद खान ने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि समय को लेकर मांडल में उपजे विवाद पर पुलिस प्रशासन ने अपनी तत्परता से किसी भी अप्रिय घटना को टालते हुए मोहर्रम के आयोजन को संपन्न कराने पर आमजन ने राहत महसूस की और किसी बड़े विवाद को रोकने में सफलता हासिल करने पर अकबरी अखाड़े के संस्थापक सदस्य अब्दुल मन्नान लोहार एवं सभी पदाधिकारी ने पुलिस प्रशासन का आभार प्रकट किया है।अखाड़े के उस्ताद मेवाफरोश ने कहां की पुलिस प्रशासन ने सभी लाइसेंस धारी शाखाओं की भावनाओं के अनुसार परंपरागत तरीके से चली आ रही गतिविधियों को संचालित करवाने में मदद देने वाले सभी हिंदू भाई, पुलिस प्रशासन के आल्हा अधिकारी एवं पत्रकार साथियों के सहयोग को सराहनीय बताया एवं सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखने के लिए सभी का हृदय से आभार प्रकट किया है ।

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES