अजीज भाटी
रोपा । पारोली कस्बे में आगामी त्यौहारो को शांतिपूर्ण व सौहार्द भाव से मनाने को लेकर पारोली थाना प्रभारी भंवर लाल मीणा की अध्यक्षता में पारोली थाना परिसर में सीएलजी की बैठक आयोजित हुई। सोमवार को आगामी त्यौहार मोहर्रम के पर्व को लेकर सीएलजी सदस्यो, से शांति व्यवस्था बनाए रखने को लेकर चर्चा की गई। वही आगामी त्यौहार भाईचारे से मिलजुल कर मनाने व कानून व्यवस्था बनाए रखना की अपील की । पुलिस के अनुसार शरारती तत्वों पर भी नजर रखी जाएगी। कानून व्यवस्था बिगाड़ने वाले को बख्शा नहीं जाएगा उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी । जिसमे दुर्गेश गुगलिया,जाकिरलोहार, कांटी सरपंच रतन लाल, मिट्ठू मंसूरी,सलीम ,आजाद सिलावट, उमर लोहार,आदि मौजूद थे।