कोटा। स्मार्ट हलचल|परम पूज्य गणिनी प्रमुख श्री 105 विभाश्री माताजी एवं आर्यिका श्री 105 विनयश्री माताजी के ससंघ सान्निध्य में विज्ञान नगर स्थित श्री दिगंबर जैन मंदिर परिसर में मोक्ष सप्तमी महोत्सव का भव्य आयोजन गुरुवार को अपार श्रद्धा और भक्ति के साथ संपन्न हुआ। भगवान श्री 1008 श्री पार्श्वनाथ के निर्वाण दिवस के इस पुण्य अवसर पर हजारों श्रद्धालुओं ने सहभागिता दर्ज कराई।इस अवसर पर “पार्श्वनाथ तेरा नाम है सबसे प्यारा” आदि भक्ति गीतों के मधुर स्वरों के बीच संगीतमय अभिषेक एवं पूजन व विधान संपन्न हुआ। पी के हरसौरा ने मंच संचालन किया।
प्रातःकालीन धार्मिक अनुष्ठान,पुण्यार्जक परिवार
मंदिर अध्यक्ष राजमल पाटौदी के अनुसार, कार्यक्रम का शुभारंभ प्रातः 6 बजे जिनबिंब अभिषेक, सहस्त्रनाम अभिषेक, शांतिधारा और श्री सम्मेद शिखर विधान से हुआ। महामंत्री अनिल ठोरा ने बताया कि विधान के दौरान 24 तीर्थंकरों के टोंकों पर 24 निर्वाण लाडू विभिन्न पुण्यार्जक परिवारों द्वारा अर्पित किए गए।
विशेष आकर्षण के रूप में भगवान पार्श्वनाथ के टोंक पर 23 किलो का प्रमुख निर्वाण लाडू मनोज -नेहा,आशीष -रोजी, प्रज्ञम जैन जैसवाल परिवार द्वारा श्रद्धापूर्वक अर्पित किया गया। इस पावन अवसर पर विनोद समिता जैन, अभिषेक-शिवांगी, प्रासुक जैन (टोरडी वाले) परिवार द्वारा 108 दीपकों से भव्य आरती का आयोजन किया गया। महेंद्र,अर्पित अपूर्व जैन पाटनी परिवार द्वारा पाद प्रक्षालन की गई, जबकि राजेंद्र महेंद्र , विकास जैन गोधा रिद्धि—सिद्धि परिवार द्वारा शास्त्र भेंट अर्पित की गई। सौधर्म इंद्र बनने का सौभाग्य मनोज, पिंकी अनूप ,अर्थव जी ,ईशिका जैन को प्राप्त हुआ।रितेश सेठी ने बताया कि इस पावन अवसर पर भगवान को शांति धारा अर्पित की गई तथा अष्टद्रव्य से विशेष पूजन संपन्न हुआ। सम्यक श्री विधान का भी आयोजन किया गया, जिसमें श्रद्धालुओं ने उत्साहपूर्वक सहभागिता की। स्वर्ण भद्र कूट पर सौधर्म इन्द्र परिवार ने निर्वाण लाडू चढ़ाया गया।
सम्मेद शिखर की प्रतीकात्मक रचना
आयोजन समिति के मनोज जैसवाल ने बताया कि इस वर्ष का मुख्य आकर्षण मंदिर परिसर में निर्मित सम्मेद शिखर जी पर्वत की प्रतीकात्मक रचना रही। 60×60 फीट क्षेत्रफल में 18 फीट ऊंचाई के साथ निर्मित इस भव्य रचना में 26 निर्वाण टोंक, गुफा मार्ग, चैत्यालय कुंड, जल मंदिर, शीतल नाला और गंधर्व नाला को कलात्मक रूप से स्थापित किया गया।
क्षमाशील बने हम
पूज्य गणिनीश्री ने भगवान पार्श्वनाथ के जीवन चरित्र एवं धर्म समर्पण पर आधारित सारगर्भित प्रवचन प्रस्तुत किया। उन्होंने कहा, “श्रवण, मनन, विचार और आत्मा की अनुभूति से ही मोक्ष संभव है। भगवान पार्श्वनाथ स्वामी का जीवन हमें सिखाता है कि क्रोध की मूर्ति भी तपस्या और क्षमा से भगवान बन सकती है।”
इस भव्य आयोजन में सकल समाज के महामंत्री पदम बडला,मनोज जैसवाल, विनोद टौरड़ी, राजेश सेठिया, आनंद अनिल ठौरा, रितेश सेठी, प्रकाश बज, राजेंद्र गोधा, ताराचंद बडला, अमित चीकू, अनुज बकलीवाल, सीताराम अग्रवाल, देवेंद्र गंगवाल सहित प्रमिला पांडेया, निशा वेद, चंद्रा पाटौदी ने सहभागिता दर्ज कराई।