भीलवाड़ा । साम्प्रदायिक सौहार्द की मिसाल पेश करने वाले भीलवाड़ा और शाहपुरा जिलों के अमन चैन को मानो किसी की नजर लग गई है शांत रहने वाले दोनो जिलो में बीते कुछ दिनों में सांप्रदायिक तनाव काफी हद तक बढ़ चुका है । भीलवाड़ा में पहले गाय की पूछ काट कर मंदिर के द्वार पर रखने से माहौल खराब हुआ था उसके बाद जहाजपुर में राम रेवाड़ी पर पत्थरबाजी फिर शाहपुरा में गणेश पंडाल में पशु अवशेष फेकने से माहौल तनावपूर्ण हो गया अब मांडलगढ़ थाना क्षेत्र के महुआ कस्बे में बुधवार देर रात सांप्रदायिक माहौल बिगड़ गया । उत्तर प्रदेश के रहने वाले एक मौलाना ने समुदाय विशेष के बच्चो से आपत्तिजनक नारे लगवाए जिससे हिंदू समाज और संगठन भड़क उठे जिससे माहौल गरमा गया । आक्रोशित ग्रामीणों ने केबिनों में आग लगा दी और तोड़फोड़ की ओर मौलाना के साथ मारपीट की । जिसके बाद पुलिस ने मौलाना साजिद मोहम्मद पिता मुशाहिद हुसैन निवासी उत्तर प्रदेश हाल महुआ निवासी को हिरासत में ले लिया और पूछताछ शुरू की इस दौरान दोनो पक्ष आमने सामने हो गए वही बिगड़ते माहौल को देखते हुए मांडलगढ़ पुलिस ने मोर्चा संभाला और महुआ सहित काछोला में पुलिस बल तैनात किया गया ।