बानसूर।स्मार्ट हलचल|कस्बे के निकटवर्ती ग्राम कोथल की एथलेटिक्स खिलाड़ी मोनिका कुमारी नें उत्तर प्रदेश के आगरा में डॉ. भीमराव अंबेडकर यूनिवर्सिटी द्वारा आयोजित इंटर कॉलेज–यूनिवर्सिटी चैंपियनशिप 2025-26 में महिला वर्ग की 10 किलोमीटर लंबी दौड़ में शानदार प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक जीता हैं। इस उत्कृष्ट प्रदर्शन के साथ ही मोनिका कुमारी ने राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता के लिए क्वालीफाई कर लिया है। अब वह कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में आयोजित होने वाली नेशनल चैंपियनशिप में हिस्सा लेंगी। मोनिका की इस सफलता से क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई हैं। मोनिका ने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय अपने माता-पिता के सहयोग, कठिन परिश्रम और अपने कोच के मार्गदर्शन को दिया।


