कोटा। स्मार्ट हलचल/कोटा की शाक्ति नगर निवासी अध्यापिका मोनिका सिसोदिया ने जैन विश्व भारती संस्थान (मानव विश्वविद्यालय),लाडनू से पीएचडी की उपाधि प्राप्त की है। उनकी शोध का विषय “समग्र शिक्षा अभियान 2.0 की भूमिका में स्कूल शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार” पर आधारित था। मोनिका सिसोदिया ने अपनी मेहनत और लगन से इस शोध को पूरा किया।
पति शिक्षाविद डा. अमित सिंह राठौड़ ने बताया कि जैन विश्व भारती संस्थान (मानद विश्वविद्यालय) की सहायक प्रोफेसर डा. आभा सिंह के निर्देशन में अपना शोध पूर्ण किया है।
वर्तमान में वह लाडपुर, तालेड़ा के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में विज्ञान विषय की वरिष्ठ अध्यापिका के रूप में कार्यरत हैं। मोनिका सिसोदिया ने सहयोगियो का आभार व्यक्त करते हुए शिक्षा क्षेत्र में नवाचार और सुधार के लिए अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की है।