प्रथम चरण में सप्तऋषि घाट से जयपुर घाट तक
(हरिप्रसाद शर्मा)
पुष्कर|अजमेर/स्मार्ट हलचल|धार्मिक नगरी पुष्कर सालों से बंदरों के आतंक से परेशान को नगर परिषद ने कार्रवाई करते हुए पकड़ने का काम शुरू कर दिया है ।नगरवासियों ने बंदरों को पकड़वाने के लिए नगर परिषद के आयुक्त जनार्दन शर्मा से मुलाकात कर बंदरों के आतंक से नगर वासियों को होने वाली परेशानियों से अवगत कराने के पश्चात आयुक्त ने बंदरों के आतंक मुक्ति के लिए जो अभियान शुरू किया है ।उसके लिए आयुक्त का आभार जताया है ।