स्मार्ट हलचल|कस्बे में स्थित लाडपुरा एनएच 758 के पास सोमवार रात्रि को सुथार के कुआं पर अज्ञात कारण से भगवान हनुमान स्वरूप ह्यवानर राजह्नकी मौत हो गई। मंगलवार सुबह को वानर राज के निधन की सूचना से किसानों में शोक की लहर दौड़ गई। गांव के किसानों ने मिलकर वानर राज की हिंदू रीति-रिवाजों के अनुसार पूजा-अर्चना कर उनका अंतिम संस्कार सुथार के कुआं पर किया। इस दौरान किसान मौजूद थे।


