(बिन्टू कुमार)
नारायणपुर| स्मार्ट हलचल|कस्बे और आसपास के इलाकों में बंदरों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है, जिससे आमजन का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। आए दिन घरों की छत, गलियों और बाजारों में झुंड के झुंड बंदर घूमते नजर आते हैं। ये न केवल लोगों को डराते हैं, बल्कि छतों पर रखे कपड़े, खाने-पीने की चीजें और घर का सामान भी उठा ले जाते हैं। कई बार तो ये बंदर बच्चों और बुजुर्गों पर हमला तक कर देते हैं, जिससे लोग गंभीर रूप से घायल हो जाते हैं। महिलाओं का कहना है कि वे घर से बाहर काम करने में डर महसूस कर रही हैं, वहीं स्कूली बच्चे भी अकेले निकलने से कतराने लगे हैं। स्थानीय लोगों ने नगर पालिका और वन विभाग से मांग की है कि शीघ्र कार्रवाई कर बंदरों को आबादी क्षेत्र से हटाकर सुरक्षित स्थानों पर छोड़ा जाए। लोगों का कहना है कि अगर जल्द समाधान नहीं निकला तो स्थिति और गंभीर हो सकती है।