दिलखुश मीणा
सावर(अजमेर)@स्मार्ट हलचल|मानसून की तेज बारिश ने शनिवार को ग्राम पंचायत कुशायता के बिसुन्दनी गांव में कहर मचा दिया। पांचाल मोहल्ले में पानी की निकासी ठप पड़ने से एक कच्चा मकान भरभराकर ढह गया। राहत की बात यह रही कि हादसे में कोई जनधन हानि नहीं हुई, लेकिन मकान में रह रहे परिवार को अस्थायी रूप से अन्यत्र शरण लेनी पड़ी।
घटना की सूचना मिलते ही ब्लॉक विकास अधिकारी (BDO) चिरंजी लाल वर्मा तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने जेसीबी की मदद से पानी की निकासी शुरू करवाई और पुराने पाइप हटवाकर बहाव को सुचारू किया।
इस दौरान गिरदावर सत्यनारायण मीणा, सरपंच प्रतिनिधि और कनिष्ठ सहायक देवेन्द्र वर्मा सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण प्रशासन के साथ कंधे से कंधा मिलाकर राहत कार्यों में जुटे। पानी उतरते ही गांव में राहत और सुरक्षा का माहौल लौट आया।