ओम जैन
शंभूपुरा।स्मार्ट हलचल|सालवी समाज सावा चौखला की मासिक बैठक रविवार 18 जनवरी अमावस्या पर सावा स्थित बाबा रामदेव मंदिर पर सम्पन्न हुई। बैठक में सावा चौखला के 36 गांवों के लगभग 125 समाजजन मौजूद रहे।
बैठक में सर्वसम्मति से सामाजिक उत्थानों के विभिन्न निर्णय पारित किय गये। समाज की जाजम पर नशा पूर्णतया बंद रहेगा, मृत्युभोज, गंगोज केवल एक टाईम व एक मिठाई निर्धारित होगी। मृत्युभोज, गंगोज, शादी मायरा, प्रसादी, मूंडन, गोल, बीटी आदि सामाजिक कार्यक्रमों में कपड़ा प्रथा पूर्णतया बंद रहेगी, इसके स्थान पर नगद राशि दे सकेंगे। कपड़े केवल ननिहाल, ससुराल एवं दादेरा के ही मान्य होंगे। रिटर्न गिफ्ट देना पर्णतया बंद रहेगा, मृत्युभोज में लेण पूर्णतया बंद रहेगी, गंगोज में पतवारी आने-जाने के लिए डीजे पूर्णतया बंद रहेगा, शादी में आधा किलो चांदी एवं दो तोला सोना से अधिक लाने पर प्रतिबंद रहेगा, समाज में शिक्षा, सामूहिक विवाह सम्मेलन करवाने हेतु प्रेरित किया, खेल एवं समाज के प्रतिभावान बालक बालिकाओं को आगे बढ़ने हेतु प्रेरित किया। सभी नियमों का पालन करने की सभी समाजजनों ने बाबा रामदेव मंदिर में शपथ लेकर संकल्प लिया। अंत में आभार चौखला अध्यक्ष श्यामलाल सालवी व कोषाध्यक्ष मांगीलाल सालवी ने जताया।













