एम के सोलंकी
मंगरोप।हमीरगढ़ कस्बे में आवश्यक मूलभूत सुविधाओं की भारी कमी के चलते व्यापारी,युवा वर्ग एवं आमजन लंबे समय से परेशान हैं।इस संबंध में स्थानीय नागरिकों द्वारा हमीरगढ़ उपखंड अधिकारी को तीन सूत्रीय मांगपत्र सौंपकर समस्याओं के शीघ्र समाधान की मांग की गई है।ज्ञापन में पहली मांग बताई गई है कि भीलवाड़ा दरवाजा से चित्तौड़ी दरवाजा तक मुख्य बाजार क्षेत्र में एक भी सार्वजनिक शौचालय उपलब्ध नहीं है।जबकि 5 डमी शौचालय करीब 1 साल से नगर पालिका स्थित पोस्ट ऑफिस परिसर में पड़े पड़े धूल चाट रहे है।उधर लोगों को भारी समस्याओं से जूझना पड़ रहा है बाहर से आने वाले ग्राहकों,विशेषकर महिलाओं को भारी असुविधा का सामना करना पड़ता है।पुरुषों की मजबूरी के कारण महिलाओं को भी शर्मिंदगी उठानी पड़ रही है,जिससे कस्बे की छवि पर भी नकारात्मक प्रभाव पड़ रहा है।वहीं दूसरी मांग है कि NH-48 पर बस स्टैंड की अव्यवस्था भी बड़ी मुसीबत बनी हुई है।जहां से यात्री भीलवाड़ा व चित्तौड़गढ़ की ओर जाने के लिए बसों का इंतजार करते थे,वहां प्रशासन द्वारा जालियां लगाकर उस स्थान को बंद कर दिया गया है।पूर्व में रोडवेज बसों का आवागमन कुछ समय के लिए सर्विस लाइन से किया गया था,लेकिन उसे भी बंद कर दिया गया।वर्तमान में बसों का आवागमन मुख्य सड़क से होने के कारण यातायात बाधित हो रहा है और यात्रियों को जोखिम उठाना पड़ रहा है।इस लापरवाही के चलते किसी दिन बड़ा हादसा हो सकता है।तीसरी मांग यह है कि सरकार द्वारा कस्बे में आईटीआई कॉलेज एवं राजकीय महाविद्यालय के भवनों का निर्माण तो करीब 1 वर्ष पूर्व ही पूर्ण कर दिया गया है,लेकिन अब तक वहां अध्ययन कार्य प्रारंभ नहीं हो पाया है।जिससे स्थानीय विद्यार्थियों को अन्य जगह जाकर आईटीआई का अध्ययन करने को मजबूर होना पड़ रहा है।स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि करोड़ों रुपये की लागत से बने इन भवनों का समय पर उपयोग नहीं किया गया,तो वे जल्द ही खंडहर में तब्दील हो जाएंगे,जो कि सरकारी धन की बर्बादी होगी।स्थानीय नागरिकों,व्यापारियों एवं युवाओं ने उपखंड अधिकारी से मांग की है कि सार्वजनिक शौचालय निर्माण,बस आवागमन की उचित व्यवस्था तथा आईटीआई व राजकीय महाविद्यालय में शीघ्र शिक्षण कार्य शुरू कराने के लिए ठोस कदम उठाए जाएं,ताकि आमजन को राहत मिल सके।हमीरगढ़ एसडीएम झंवर मित्तल ने मौके पर ही संबंधित अधिकारियों को फोन करके उक्त सभी समस्याओं के त्वरित निस्तारण के दिशा-निर्देश दिए है।


